World wide city live, जालंधर (आँचल) : जालंधर में निर्धन सेवा समिति की ओर से आज 255वा राशन वितरण कराया गया। जहाँ जरूरतमंद लोगो को राशन दिया गया। इस अवसर पर अनिल पंडित जी, धर्मपाल अरोड़ा जी, सुनील शर्मा जी, दिनेश नागर जी, शिव पूजन जी, सोनू गुलाटी, जॉली बेदी जी, ओम प्रकाश सप्पल, कुलवंत शर्मा, बिट्टू सैनी जी और अन्य सदसय शामिल रहे।


