नए साल पर पंजाब को दहला सकते हैं आतंकी, एजेंसियों ने जारी किया पुलिस पर हमले का अलर्ट

0

World wide city live : पंजाब पर देश के दुश्मनों की नजर है. पंजाब में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. नए साल पर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका न्यू इयर के जश्न की खुशी को मातम में बदल देने की फिराक में हैं.

खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर पंजाब में आतंकी हमले को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन पंजाब में पुलिस स्टेशन को टारगेट कर सकते हैं. आतंकियों ने आरपीजी (RPG) से पुलिस स्टेशन पर हमला करने का प्लान तैयार किया है. आतंकी हमले के अलर्ट के बाद पाकिस्तान से लगे सरहदी इलाकों में गश्त और सुरक्षा दोनों बढ़ा दी गई हैं.

नए साल पर खौफनाक साजिश

पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा में लगे जवान अब ज्यादा मुस्तैदी से गश्त कर रहे हैं. सुरक्षा के ये इंतजाम यूं ही नहीं हैं. दरअसल, पंजाब पर देश के दुश्मनों की नजर है. पंजाब में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. नए साल पर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका न्यू इयर के जश्न की खुशी को मातम में बदल देने की फिराक में हैं. लेकिन उनकी हर प्लानिंग, हर हरकत भारत के रडार पर है. सुरक्षा एजेंसियां उनकी हर साजिश की बखिया उधेड़ने को तैयार बैठी हैं.

स्लीपर सेल की मौजूदगी का इनपुट

भारतीय खुफिया एजेंसियों को पुख्ता खबर मिली है कि पंजाब में मौजूद आतंकी वहां के पुलिस स्टेशनों को टारगेट कर सकते हैं. उन आतंकियों ने RPG से पुलिस स्टेशनों पर हमला करने का प्लान तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने मोहाली में एक पुलिस स्टेशन की रेकी की है. पंजाब में स्लीपर सेल के मॉड्यूल की मौजूदगी का भी इनपुट एजेंसियों को मिला है.

पहले तरनतारन के थाने पर हो चुका है हमला

आपको तरनतारन की वो वारदात याद होगी, जब 10 दिसंबर की रात को आतंकियों ने एक पुलिस थाने पर हमला किया था. वो हमला उसी टेरर प्लान का ट्रेलर था, जिसकी नुमाइश अब आतंकी नए साल पर करने वाले हैं.

मई में हुआ था मोहाली के थाने पर हमला

इसी साल 6 मई को आतंकियों ने मोहाली में भी एक पुलिस स्टेशन पर आरपीजी से हमला किया था. इन दो हमलों के बाद पंजाब के थानों पर ऐसे और हमलों का खतरा मंडराने लगा है. इसलिए खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट भेजा है ताकि आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेरा जा सके. और आतंकियों की कोई भी साजिश पंजाब में कामयाब ना हो.

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here