धुंध का कहर, 2 ट्रेनें हुई रद्द, पढ़ें पूरी खबर

0

world wide City Live : जिले में ठंड और धुंध का सितम बढ़ने लगा है। तापमान में लगातार गिरावट से कई इलाकों में शीत लहर के साथ कोहरे का असर भी दिख रहा है। धुंध के चलते रेल व सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। धुंध का प्रकोप बढ़ने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के उद्देश्य से फिरोजपुर रेल मंडल ने ट्रैक पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जालंधर-पठानकोट-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर अब दिन/रात चल रही पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया है।

वहीं, पठानकोट-अमृतसर रूट की 2 ट्रेनों को रद्द किया गया। फिरोजपुर रेल डिवीजन ने पठानकोट से सुबह 4:15 पर चलने वाली डीईएनयू 06934 स्पेशल एक्सप्रेस और अमृतसर से रात 8:35 पर चलने वाली डीईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस को 24 जनवरी तक रद्द रखने के आदेश जारी किए हैं। जबकि, 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से पठानकोट पहुंची।

 

शनिवार को पठनकोट कैंट व सिटी स्टेशन देरी से पहुंची यह ट्रेनें

1.सियालदाह से कोलकाता जाने वाली स्यालदाह एक्सप्रेस-5:30 घंटा

2.पुणे से जम्मू जाने वाली झेलम एक्सप्रेस-1:30 घंटा

3.अजमेर से जम्मूतवी जाने वाली पूजा सुपरफास्ट-4:50 घंटा

4.दिल्ली से कटड़ा जाने वाली जम्मू मेल एक्सप्रेस-1:40 घंटा

5.मुंबई से कटड़ा जाने वाली स्वराज-1:30 घंटा

6.डाक्टर आंबेडकर नगर से कटड़ा जाने वाली मालवा सुरफास्ट-2:30 घंटा

7.संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस-1.30 घंटा

8.वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस-4:30 घंटा

9.दिल्ली से कटड़ा जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति-1:20 घंटा

10.बाडमेर से जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस-3 घंटा देरी से पठानकोट कैंट पहुंची।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here