दुःखद खबर : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

SP Patron Mulayam Singh Yadav died, was ill for a long time

0

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे।। वे पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि उन्हें 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में यूरिन संक्रमण, बीपी और सांस लेने की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

गौरतलब है कि रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी, जिसके बाद उनकी डायलिसिस भी की गई थी। मुलायम की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने आज हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।

मुलायम सिंह के निधन की खबर उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Tweet करके दी है। उन्होंने लिखा है कि’ मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे’। मुलायम सिंह के निधन से पूरे सपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

शोक में डूबा सपा परिवार

मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है और उनके साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें विलक्षण व्यक्तित्व वाला व्यक्ति करार दिया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मुलायम सिंह विलक्षण व्यक्तित्व वाले इंसान थे और जमीन से जुड़े नेता थेे, वो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में समर्पित कर दिया।’

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here