सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे।। वे पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि उन्हें 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में यूरिन संक्रमण, बीपी और सांस लेने की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
गौरतलब है कि रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी, जिसके बाद उनकी डायलिसिस भी की गई थी। मुलायम की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने आज हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
मुलायम सिंह के निधन की खबर उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Tweet करके दी है। उन्होंने लिखा है कि’ मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे’। मुलायम सिंह के निधन से पूरे सपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
शोक में डूबा सपा परिवार
मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है और उनके साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें विलक्षण व्यक्तित्व वाला व्यक्ति करार दिया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मुलायम सिंह विलक्षण व्यक्तित्व वाले इंसान थे और जमीन से जुड़े नेता थेे, वो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में समर्पित कर दिया।’
Mulayam Singh Yadav Ji distinguished himself in UP and national politics. He was a key soldier for democracy during the Emergency. As Defence Minister, he worked for a stronger India. His Parliamentary interventions were insightful and emphasised on furthering national interest. pic.twitter.com/QKGfFfimr8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2022


