दीपावली के दूसरे दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करे ये काम

0

World wide City Live, (आँचल) : दीपावली की पूजा का सामान मंदिरों में आज ही भेज दें। कारण, दीपावली के अगले दिन ही शहर के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। दरअसल, 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण भले ही दोपहर 2:29 बजे से शुरू होगा। लेकिन, उदय तिथि के साथ ही सूतक लग जाने के कारण मंदिरों के कपाट तड़के से ही बंद कर दिए जाएंगे।

यह पहला अवसर है जब सूर्य ग्रहण के कारण दीपावली के अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा 25 की बजाए 26 अक्टूबर को की जाएगी। इस बारे में श्री मेला राम मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित भोला नाथ त्रिवेद्धी बताते हैं कि दीपावली व गोवर्धन पूजा के बीच सूर्य ग्रहण का ऐसा संयोग पहली बार बनने जा रहा है। साल का यह आखिरी आंशिक सूर्यग्रहण देश के कुछ हिस्सों को छोड़कर दिखाई देगा। पूरे देश में ही सूतक काल रहेगा।

तिथि 25 अक्टूबर
समय दोपहर 2:29 बजे
समापन : शाम 6:32 बजे
कुल अवधि : 4:03 घंटे

ग्रहण के दौरान क्या करेंः-

ग्रहण शुरू होने से पूर्व खाने-पीने के सामान में तुलसी के पत्ते रखे।

ग्रहण की अवधि में प्रभु का सिमरन करें।

आपने गुरु के नाम का उच्चारण करें।

ग्रहण खत्म होने घर में गंगाजल का छिड़काव करें।

ग्रहण के दौरान क्या ना करेंः-

ग्रहण की अवधि में शुभ कार्य या देवी-देवताओं की प्रतिमा को स्पर्श ना करें।

भोजन पकाने व खाने से परहेज करना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए।

तुलसी व पीपल समेत पेड़-पौधों को स्पर्श ना करें।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here