दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई संदिग्ध भूमिका वाले लोगों की जांच कर रही है। मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की लिस्ट में करीब 14 लोगों को नाम हैं। जिनमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनके करीबी विजय नायर का भी नाम शामिल है।
मंगलवार को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले संदिग्ध भूमिका होने पर एक बार एक इवेंट कंपनी के बॉस विजय नायर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि विजय नायर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी हैं।
दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई 14 लोगों को संदिग्ध भूमिका को लेकर जांच कर रही है। शुक्रवार को विजय नायर की इस मामले में पहली गिरफ्तारी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि विजय नायर काफी समय से विदेश में थे। हालांकि उन्होंने देश छोड़कर भागने के आरोपों से इनकार किया है। उन्हें मंगलवार को सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया। नायर को दिल्ली में शराब लाइसेंस के आवंटन में अनियमितताओं के लिए ‘कार्टेलाइजेशन’ और ‘साजिश’ में उनकी कथित भूमिका का जांच की जा रही है।
सीबीआई का आरोप है कि विजय नायर के माध्यम से एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी। ये उस वक्त हुआ जब वो मुंबई स्थित एक मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ थे।


