World wide City Live : पंजाब पुलिस के साल के रिपोर्ट कार्ड को जारी करके आम आदमी पार्टी की सरकार जमकर ट्रोल हो गई है। लोगों ने पंजाब सरकार के इस दावे को गलत ठहराया है। इतना ही नहीं, लोगों ने BSF के जवानों के क्रेडिट को अपने नाम करने के लिए भी जम कर ट्रोल किया है।
दरअसल, पंजाब पुलिस के साल के रिपोर्ट कार्ड को जारी करके AAP सरकार ने दावा किया है कि मान सरकार में पंजाब पुलिस ने एक साल में 119 आतंकी, 428 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, 22 ड्रोन मार गिराए हैं। 11.59 करोड़ की ड्रग पकड़ी और 16,798 ड्रग बेचने वाले और तस्कर पकड़े हैं।
लोग बोले- BSF के जवानों ने मार गिराए ड्रोन
22 ड्रोन गिराने के मसले पर AAP सरकार को लोगों ने खूब लताड़ा। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन BSF के जवानों ने मार गिराए। इसमें पंजाब पुलिस का कोई भी योगदान नहीं रहा। लेकिन इसके बावजूद पंजाब सरकार इसका क्रेडिट ले रही है।
आतंकियों और गैंगस्टरों पर भी भड़की जनता
आम आदमी पार्टी की सरकार के गैंगस्टर और आतंकियों को पकड़ने के दावे पर भी लोग काफी भड़के। लोगों का कहना है कि पंजाब सरकार के डीजीपी अधिकतर प्रेसवार्ता में गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए दिल्ली सरकार का धन्यवाद करते हैं। ऐसे में सरकार अब साल के बाद इसका क्रेडिट नहीं ले सकती।
4 ड्रोन पंजाब पुलिस ने किए रिकवर
BSF से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने इस साल सिर्फ 4 ड्रोन बरामद किए हैं। जबकि BSF ने 9 ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की और 12 ड्रोन विभिन्न परिस्थितियों में सर्च के दौरान BSF ने बरामद किए। यह आंकड़ा 1 जनवरी 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक का है।
बॉर्डर पर बड़ी ड्रोन मूवमेंट
वहीं BSF ने दावा किया है कि इस साल बीते सालों के मुकाबले ड्रोन की मूवमेंट काफी अधिक बढ़ चुकी है। 2021 में जहां पंजाब में 67 ड्रोन आए थे, वहीं इस साल 254 बार BSF की मूवमेंट भारतीय सीमा में देखने को मिली है। यह बीते साल के मुकाबले 4 गुणा अधिक हैं।


