दशहरा पर भीड़ ने मस्जिद घुसकर की पूजा तो भड़के ओवैसी, बोले- ‘BJP मुसलमानों को नीचा दिखाने…’

On Dussehra, when the mob entered the mosque and worshiped Owaisi, Owaisi said, 'BJP should humiliate Muslims...'

0

कर्नाटक के बीदर जिले के ऐतिहासिक मस्जिद में दशहरा पर जबरन घुसकर पूजा करने और जय श्री राम के नारा लगाने का मामला सामने आया है। दशहरा के जुलूस में शामिल भीड़ ने कर्नाटक के बीदर जिले में ऐतिहासिक मदरसे में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और अंदर जबरन घुसकर पूजा की।

भीड़ ने इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए और मदरसे के एक कोने में पूजा की। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 09 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुस्लिम संगठनों ने कल तक गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कथित तौर पर इस भीड़ का वीडियो शेयर किया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ”ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद और मदरसा, बीदर, कर्नाटक के 05 अक्टूबर का ये वीडियो है।

उग्रवादियों ने गेट का ताला तोड़ दिया और इस पवित्र जगह को अपवित्र करने का प्रयास किया। बीदर पुलिस आप ऐसा कैसे होने दे सकते हैं। बीजेपी सिर्फ मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।”

पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?

बता दें कि 1460 के दशक में निर्मित बीदर में महमूद गवां मदरसा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आता है। इसकी विरासत संरचना भी राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सूची में है। पुलिस ने कहा कि भीड़ ने बुधवार (05 अक्टूबर) शाम मदरसे का ताला तोड़ दिया।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here