World wide City Live, फिरोजपुर : जीरा में केमिस्ट की दुकान करने वाले व्यक्ति से बदमाश ने वाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी है, न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उक्त बदमाश ने अपना नाम अर्श डल्ला बताया है। थाना सिटी जीरा पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पीड़ित वरिंदर कुमार ग्रोवर वासी सुभाष कॉलोनी जीरा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी रेलवे रोड मेन बाजार में ग्रोवर मेडिकल स्टोर है। उक्त स्टोर पर वह और उसका भाई लव ग्रोवर बैठते हैं। वरिंदर ने कहा कि दोपहर 1.13 बजे उसके मोबाइल पर आरोपी ने इस नंबर 1(301) 6590119 से वाट्सएप कॉल कर उससे 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। आरोपी ने कहा कि यदि फिरौती नहीं दी तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। आरोपी ने अपना नाम अर्श डल्ला बताया है।
इस बाबत उसने पुलिस को शिकायत दी है। थाना सिटी जीरा पुलिस ने आरोपी अर्श डल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गैंगस्टरों की ओर से कई अमीर लोगों से फिरौती मांगने घटनाएं घट चुकी हैं। तलवंडी भाई में भी एक बिजनेसमैन से गैंगस्टर ने पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी नहीं देने पर उसके घर पर गोलियां दागी थी।


