World wide City Live, जालंधर (आँचल) : सिटी में शनिवार को पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने के लिए सीपी डॉ. एस भूपति ने विशेष मीटिंग टीम के साथ की। इसमें फैसला लिया कि नए साल की पूर्व संध्या को लेकर 800 मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। हंगामे को रोकने के लिए मॉडल टाउन मार्केट शनिवार रात 11 और पीपीआर मार्केट शाम 5 से रात 2 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगी यानी दोनों बड़े बाजारों में किसी तरह के व्हीकल को जाने की अनुमति नहीं होगी। मॉडल टाउन (सब डिवीजन) में वेपन लेकर आने की आज्ञा भी नहीं है। एसीपी (मॉडल टाउन) रणधीर सिंह ने शुक्रवार रात मॉडल टाउन में सुरक्षा को लेकर मुआयना किया। उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन को करीब 16 पॉइंट में बांटा गया है।
रात 11 से 2 व शाम 5 से 2 बजे तक रहेगी वाहनों पर पाबंदी, विशेष नाके लगाए जाएंगे
जिमखाना क्लब, पैडलर्स, पीपीआर मार्केट, रमाडा, रेडिसिन होटल, डेली डोज, होटल फॉर्च्यून एवेन्यू, डेक 5, डब्ल्यू जे ग्रैंड, इंपीरियल सुईट, सुख महल, ब्रू मास्टर, ग्रेशिया में रात 8 बजे से आयोजन शुरू होंगे।
नाइट ड्यूटी पर डीसीपी-एसीपी रैंक के अधिकारी
सीपी भूपति ने कहा-किसी को भी अमन-शांति भंग करने नहीं दी जाएगी। डीसीपी से लेकर एसीपी रैंक के अधिकारी नाइट ड्यूटी पर रहेंगे। सुबह ही विशेष नाकाबंदी की जाएगी। पीसीआर व जूलो (गाड़ी) गश्त करेगी। एसएचओ अपने-अपने एरिया में विशेष जांच कर दौरा करेंगे। सीपी ने पब्लिक से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध चीज या शख्स नजर आए तो तुरंत पुलिस को बताएं। सीपी ने कहा-जालंधरी शांतमय ढंग से नया साल मनाएं।


