डीसी आफिस कर्मचारी आज भी रहे हड़ताल पर, बंद रहा कामकाज

0

World wide City Live, जालंधर (आँचल) : जालंधर में डीसी आफिस कर्मचारी यूनियन के प्रधान पवन वर्मा पर मामला दर्ज पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के विरोध में मंगलवार को डीसी आफिस के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान तमाम तरह का सरकारी कामकाज बंद रहेगा। जिसमें प्रापर्टी की रजिस्ट्री, आरटीए, डीटीओ, असला विभाग तथा तहसीलदार कार्यालय से संबंधित कामकाज नहीं हो सकेंगे।

हालांकि निजी कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाते सुविधा केंद्र खुले रहेंगे, जहां पर सामान्य दिनों की तरह लोगों से विभिन्न प्रकार के कार्य करवाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। डीसी आफिस में तैनात महिला कर्मचारी मनमीत गुप्ता के साथ यूनियन के प्रधान पवन वर्मा का पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।

मनमीत गुप्ता द्वारा उपायुक्त, महिला आयोग तथा पुलिस को शिकायत करने के बाद 11 नवंबर को पवन वर्मा पर मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसके विरोध में कर्मचारी यूनियन द्वारा सोमवार को दिनभर बैठकें करने के बाद बाद दोपहर हड़ताल करने का फैसला लिया गया। अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते लोगों के कामकाज को प्रभावित होंगे ही साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जीरो पेंडेंसी के दावे की हवा हो जाएंगे।

सोमवार को चलता रहा बैठकों का दौर

सोमवार को डीसी आफिस में दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। बाद दोपहर दी पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन ने अनिश्चितकालिन हड़ताल का एलान कर दिया। इस बार हड़ताल कर्मचारियों द्वारा सरकार से किसी मांग को लेकर नहीं बल्कि यूनियन के प्रधान व एक महिला कर्मचारी की आपसी लड़ाई को लेकर है। इसमें प्रधान पर मामला दर्ज होने के बाद इस घटनाक्रम को सियासी रंगत देने का प्रयास किया जा रहा है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here