World wide City Live : पंजाब के किरतपुर साहिब में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा घटित हो गाया l सुबह लगभग 11:20 के करीब कीरतपुर साहिब के नजदीक लोहंड पुल पर हुए एक दर्दनाक ट्रेन हादसे की 3 बच्चों की मृत्यु हो गई l जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया, गंभीर रूप से घायल है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर से ऊना हिमाचल जाने वाली रेल गाड़ी संख्या 04501 कीरतपुर साहिब के नजदीक पहुंची तब सतलुज दरिया पर बने लोखंड पुल के नजदीक 4 बच्चे इस गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक बच्चा साइड पर गिर गया तथा पुल के साथ लटक गया जब के दो बच्चे मौके पर ही दम तोड़ गए तीसरे बच्चे की बाजू कटे जाने से गंभीर रूप में जख्मी हो गया मौके पर गाड़ी को रोक दिया गया।
गाड़ी में मौजूद गार्ड ने गंभीर रूप में घायल बच्चे को गाड़ी के माध्यम से कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर लाया गयाl जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए उसे सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब उपचार के लिए भेजा गया। गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में हादसे में बाल बाल बचे चौथे बच्चे पवन पुत्र बहारन ने अपने परिजनों को घटना के संबंध में बताया कि किस प्रकार से वह अपनी जान बचा कर उनके पास पहुंचा है जिसके बाद बिलखते हुए परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। अपने बच्चों के शवों के पास बैठकर रोते बिलखते हुए उस मनहूस घड़ी को कोस रहे थे जब उनके बच्चे इस रेल पटरी पर पहुंच गए।
घटना के संबंध में सीमा निवासी दाना मंडी ने बताया कि जो बच्चा इस हादसे में बाल-बाल बच गया उसने अपने परिजनों को बताया कि रविवार स्कूल से छुट्टी होने के कारण वह रेल पटरी के किनारे लगी झाड़ियों में से बेर खाने के लिए इस पुल से गुजर रहे थे। एकदम से अचानक रेलगाड़ी आ गई जिसके बारे में उनको कुछ पता नहीं चला। आनन-फानन में वह एक साइड पर गिर गया तथा दूसरे बच्चे गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था के छोटे-छोटे बच्चों के शव तथा उनका रक्त रेल पटरी पर बिखरा हुआ था। मौके पर एकत्रित लोगों के सहयोग के साथ परिजनों ने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों के शवों को संभाला। मौके पर रेलवे विभाग की पुलिस के ए.एस.आई. जगजीत सिंह ने पहुंचकर तुरंत अपनी टीम के घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से उनको जानकारी मिली है कि इस गाड़ी की चपेट में आने से बच्चों की मौत हो गई है तो घटनास्थल पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए हैं जिसके बाद 174 की कार्रवाई करते हुए परिजनों को बच्चों के शव दे दिए जाएंगे।
रेलवे स्टेशन कीरतपुर साहिब के स्टेशन मास्टर रोदास सिंह के मुताबिक जिस रेलगाड़ी से हादसा हुआ वह लगभग 11:15 बजे भरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कीरतपुर साहिब की ओर आई थी और 11:20 पर यह हादसा हुआ। ड्राइवर संजीव कुमार तथा गार्ड समंदर कुमार ने उन्हें सूचित किया
इस दर्दनाक हादसे में जान गवाने वाला बच्चा रोहित कुमार (11) पुत्र अर्जुन महातो चौथी कक्षा में पढ़ता था वहीं महिंद्र (7) पुत्र स्वर्गीय रामदुलार तथा हादसे में बाल-बाल बचने वाला पवन (10) पुत्र बहारन पहली कक्षा का विद्यार्थी था जब कि गंभीर रूप में घायल विकी जिसने बाद में दम तोड़ दिया फिलहाल स्कूल में शिक्षा प्राप्त नहीं करता था। रेलगाड़ी की चपेट में आने वाले बच्चों के परिजनों ने रोते बिलखते हुए कहा मजदूर परिवारों से संबंधित है तथा अपना पालन-पोषण करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहकर अपने परिवार को पाल रहे हैं। आर्थिक रूप परळ कमजोर होने के कारण उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है।


