जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद, फिर से बाहरी लोगों को निशाना बनाया गया है।
शोपियां में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। उत्तर प्रदेश के कन्नौज के दो गैर-स्थानीय मजदूरों की हरमन इलाके में हत्या कर दी गई है।
इन दोनों मजदूरों पर उस वक्त ग्रेनेड हमला किया गया, जब वे टिन शेड में सो रहे थे। ये दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आज मंगलवार को शोपियां दौरा है, इससे पहले आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार तड़के एक ट्वीट में कहा, ”आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाने में ग्रेनेड फेंका, जिसमें यूपी कन्नौज के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर की मौत हो गई है। दोनों ग्रेनेड हमले में पहले घायल हुए, उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हमने इलाके की घेराबंदी की है।”
Hybrid #terrorist of proscribed #terror outfit LeT Imran Bashir Ganie of Harmen #Shopian who lobbed grenade #arrested by Shopian police. Further #investigation and raids are going on: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/nP8xixR8GG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 17, 2022
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हुआ गिरफ्तार
अन्य ट्वीट में पुलिस ने बतया कि ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का था। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना के बाद हमने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार किया। आतंकी से पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच और छापेमारी जारी है।
15 अक्टूबर को हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या
शोपियां में ये तीन दिनों के अंदर दूसरी घटना है, जब आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। 15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट को चौधरी गुंड में उनके घर के पास बहुत करीब से गोली मारकर हत्या की गई थी स्थानीय लोगों के अनुसार, पूरन कृष्ण भट्ट शोपियां में रह रहा था और कभी पलायन नहीं किया था।


