यूपी के बाराबंकी जेल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां की जिला जेल में एकसाथ 26 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए। जेल प्रशासन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 10 अगस्त से एक सितंबर तक जेल में तीन चरण का एचआईवी शिविर लगाकर कैदियों की जांच की।
उसी दौरान ये मामला सामने आया, जिसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का इलाज शुरू कर दिया है।
मामले में जेलर आलोक शुक्ला ने बताया कि जेल में 3300 कैदी हैं, कोशिश की जा रही कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी की जांच कर ले।
अभी तक 26 कैदियों में HIV वायरस मिला है, जिनका उपचार शुरू करवा दिया गया। इसमें से दो मरीजों को एंटी-रेट्रोवायरल उपचार के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया है, जबकि बाकी के 24 को एआरटी (HIV की दवा) दी जा रही है।
मामले में बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने कहा कि पॉजिटिव मिले कैदियों को अन्य कैदियों से अलग कर दिया गया है। अभी तक 200 कैदियों की जांच की गई थी, जिसमें से 26 पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अब उनकी कोशिश जल्द से जल्द बाकी कैदियों की जांच करने की है।
वहीं जेल में 70 महिला कैदी भी हैं, उनकी भी जांच हो रही। डॉ. यादव के मुताबिक अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इतने कैदी कैसे संक्रमित हुए। इसमें से कुछ तो पुरानें हैं, उनके घर वालों को जानकारी दे दी गई है। साथ ही उनकी खास देखरेख की जा रही।


