World wide City Live, लुधियाना: जीवन साथी डॉटकॉम पर हुई मुलाकात में एक व्यक्ति ने खुद को सी.बी.आई. अधिकारी बताकर युवती से बात कर ली। इसके बाद उससे लगातार वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहा। फिर एक दिन किसी मिशन पर खुद को गोली लगने का बहाना बनाया और इलाज के लिए युवती से पैसे मांगे।
युवती ने उसके कहने के मुताबिक उसे 25 लाख रुपए बताए हुए अकाऊंट में डाल दिए। इसके बाद युवक ने उससे बात करनी बंद कर दी। इसके बाद जाकर उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। उसने शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी। जांच के बाद थाना सराभा नगर में बी.आर.एस. नगर की रहने वाली टसटेस माथुर की शिकायत पर हरिद्वार के बड़पुर गुरुकुल के विपन कुमार, गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम के गांव माणकपुर निवासी कांति, नई दिल्ली के गांव गौंडा स्थित मोहल्ला राजपूत के रहने वाले सुनील कुमार और पूर्व दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा की रीटा रानी के खिलाफ धोखाधड़ी, आई.टी. एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में टसटेस माथुर ने बताया कि आरोपी विपन कुमार के साथ उसकी मुलाकात जीवन साथी डॉटकॉम वैबसाइट के जरिए हुई थी। दोनों में शादी की बात चली और आरोपी ने खुद को सी.बी.आई. का इंस्पैक्टर बताया था। दोनों में करीब 6 महीने तक वीडियो कॉल पर बात चलती रही। एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ बता दिया। जून महीने में आरोपी ने टसटेस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल में किसी केस के संबंध में गया था जहां उसकी कुछ आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान उसे गोली लग गई और उसका इलाज चल रहा है। अब उसे इलाज के लिए पैसे चाहिएं। आरोपी ने पीड़िता से अलग-अलग तरीके से 25 लाख 93 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया।


