World wide City Live, जालंधर : महानगर में एक ठग ट्रैवल एजैंट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लोगों से ठगी करने के मामले में एक बड़े ठग ट्रैवल एजैंट KP Travel के मालिक बलराज पर शिकंजा कसा है। उक्त ट्रैवल एजैंट पर पहले भी ठगी के कई मामले दर्ज हैं, जिसके बाद इसने अपने भाई के नाम ट्रैवल एजैंट का लाइसैंस लेकर फिर से ठगी का कारोबार शुरू कर दिया था।
वहीं अब इसका नया लाइसैंस भी रद्द हो चुका है। बता दें कि पुलिस ने उक्त कार्रवाई आदर्श नगर निवासी अर्शदीप सिंह की शिकायत पर की है। जिसने उसने बताया है कि केपी ट्रैवल के मालिक बलराज ने उसे अमरीका भेजने के बदले 10 लाख रुपए में सौदा तय किया था, जिसकी आधी रकम उसे दे दी गई।
पर जब उसका वीजा आ गया तो उक्त एजैंट ने उससे 40 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए, जिसकी अदायगी वह नहीं कर पाया और इस तरह से उसका विदेश जाने का सपना टूट गया जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने अब उक्त ट्रैवल एजैंट पर मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी गिफ्तारी कभी भी हो सकती है।


