जालंधर में सीवरेज सिस्टम फेल, आमजन परेशान:वार्डों में धरने लगाने लगे लोग

0

World wide city live : पंजाब के जालंधर में सीवरेज की काफी समय से समस्या बनी हुई है। आधे से ज्यादा शहर में सीवरेज सिस्टम हांफ चुका है और व्यवस्था फेल हो चुकी है। हालात यह हो गए हैं कि शहर में बहुत सारे मोहल्लों में गलियां गंदे पानी से भरी पड़ी हैं।

सीवरेज के साथ ही बिछाई गई पेयजल पानी की पाइपों में भी अब सीवरेज का बैक्टीरिया जाना शुरू हो गया है। घरों में सीवरेज युक्त पानी आ रहा है। लोगों में बीमारी का भय बना हुआ है।

परेशानी में विरोध प्रदर्शन करने लगे लोग

शहर में सीवरेज व्यवस्था ठीक ना होने के कारण अब लोग भी परेशान हो गए हैं। परेशानी में लोग अब वार्डों में धरने प्रदर्शन भी करने लगे हैं। गांधी कैंप वाले क्षेत्र के साथ-अब बस्तियों में ही लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वडाला चौक के पास लोगों ने धरना लगाया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़-दो महीनों से उनकी गली में सीवरेज का पानी भरा हुआ है और घरों में भी गंदा पानी आ रहा है।

शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा सुधार

लोगों का कहना है कि मोहल्लों में सीवरेज की समस्या को लेकर लगातार निगम के अधिकारियों के पास शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल रहा है। निगम के अधिकारी सीवरमैनों को भेजते हैं वह वैसे ही देखकर वापस चले जाते हैं। उनके पास एक ही बहाना होता है को गली में सीवरेज ठीक करने वाली सक्शन मशीन नहीं आ सकती। कभी-कभार गटर में डंडा मारने के बाद चले जाते हैं। सीवरेज ओवरफ्लो का कोई हल नहीं निकल पा रहा है।

वार्ड 65 में पिछले आठ माह से समस्या

जालंधर शहर के गांधी कैंप वाले क्षेत्र वार्ड नंबर 65 में पिछले करीब आठ माह से सीवरेज की समस्या चलती आ रही है। वार्ड के गुरदेव नगर आसपास के क्षेत्रों में रोज गलियां सीवरेज के गंदे पानी से भर जाती हैं। यहां की पार्षद अंजलि भगत लोगों के साथ घरों में आ रहे गंदे पानी की बोतलें लेकर कई बार निगम कमिश्नर के पास जा चुकी हैं, लेकिन फिर ही समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है।

गुरदेव नगर निवासी प्रदीप सोबती ने बताया कि गंदे पानी के कारण हालात यह हो गए हैं कि मोहल्ले लोग बीमार पड़ने शुरू हो गए हैं। घरों में गंदा पानी आ रहा है और बाहर गंदा पानी खड़ा है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here