जालंधर में लेबर का स्मार्ट सिटी आफिस पर धरना, पढ़े पूरी ख़बर

0

World wide City Live, जालंधर (आँचल) :शहर के वार्डों से कूड़ा उठाने के लिए चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों के ठेकेदार को भुगतान ना होने की वजह से वेतन का इंतजार कर रही लेबर ने वीरवार को स्मार्ट सिटी कंपनी आफिस के सामने धरना दे दिया। ठेकेदार को नगर निगम ने कई महीनों से भुगतान नहीं किया है।

बता दें कि, नगर निगम पर ठेकेदार का करीब पौने दो करोड़ रुपया बकाया है। इस वजह से ठेकेदार के लिए भी लेबर को भुगतान करना मुश्किल हो गया था। इससे परेशान होकर लेबर ने वीरवार को यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल की शरण ली और उसके बाद सभी ने स्मार्ट सिटी कंपनी के आफिस के बाहर धरना दे दिया। लेबर को यह जानकारी मिली थी कि नगर निगम कमिश्नर स्मार्ट सिटी कंपनी के आफिस में ही मौजूद हैं।

हालांकि धरने से पहले ही नगर निगम कमिश्नर चंडीगढ़ के लिए निकल गए थे। धरने की जानकारी मिलने के बाद निगम अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। चंदन ग्रेवाल ने कहा कि लंबे समय से पेमेंट की मांग की जा रही थी। मगर जब तक धरना ना दिया जाए हड़ताल ना की जाए तब तक निगम प्रशासन पर कोई असर नहीं होता है।

नगर निगम की कर्मचारी तालमेल कमेटी ने कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आश्वासन के बाद अपना संघर्ष स्थगित कर दिया है। तालमेल कमेटी के अधिकारियों ने निगम कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों की सूची सौंपी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जल्द ही सरकार से चर्चा की जाएगी ।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here