World wide City Live, जालंधर (आँचल) : डाक्टर अशोक कैंथ ने हिंदी फिल्म राम सेतु पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार समेत लेखक व निर्देशक पर मामला दर्ज करने की मांग रखी है। इस संबंध में शुक्रवार को पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डाक्टर अशोक कैंथ ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से भारत और श्रीलंका सरकार के सहयोग से रामायण से संबंधित कई ऐतिहासिक स्थलों की रिसर्च की, जिसे उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ है।
धार्मिक भावनाओं को किया गया आहत
डाक्टर अशोक ने दावा किया है कि उनकी खोज का फिल्म राम सेतु में फिल्मांकन किया गया है। इस खोज को भी फिल्म निर्माता ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। इससे कापीराइट एक्ट का उल्लंघन करने के साथ ही उनकी धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया गया है।
एसएसपी स्वर्णदीप सिंह को दी गई शिकायत
डाक्टर अशोक ने कहा कि मामले को लेकर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह जालंधर को शिकायत दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय को भी इस संबंध में शिकायत भेजी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सरबजीत लुभाना, बाबा लखबीर सिंह, बाबा मुखविंदर सिंह, संदीप गुप्ता व जस्सी सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।


