World wide city live, जालंधर (आंचल) : जालंधर में पुलिस का डर खत्म ओर चोरों के हौंसले ज्यादा बुलंद नजर आ रहे है। शहर में आए दिन चोरी, डकैती, मर्डर जैसी वारदात आम ही होती जा रही है। ऐसे ही आज एक ओर चोरी की घटना सामने आई है। आज सुबह एक दैनिक अखबार के हाकर कुश बिबलानी जब रोज की तरह आज भी अखबार बाटने गए तो वापिस आते वक्त 6: 30 बजे के करीब एक बाईक सवार FZ – PB 08 CL 7292 चोर ने रोका और पिस्टल तान दी। कुश बिबलानी से पैसे और मोबाइल छीनने लगा। ऐसे में कुश ने समझदारी दिखाते हुए चोर से उसकी गन छीन ली। जिससे चोर घबरा गया और अपनी बाइक ले फरार हो गया। कुश द्वारा इस घटना के बारे में बस स्टैंड चौंकी में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।


