World wide City Live, जालंधर (आँचल) : ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रकों की बैटरी चुराने के आरोप में पकड़े गए युवक को लोगों ने ऐसी सजा दी कि देखने वाले सन्न रह गए। जनता खुद ही जज बन गई। सजा भी सुनाई और सजा दे भी डाली। आरोपित को पहले जंजीर से बांधा, फिर बुरी तरह से पीटा। सिर के सारे बाल भी मुंडवा दिए और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना 8 के प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर के ड्राइवरों ने बताया कि हर रोज ट्रांसपोर्ट नगर में लाखों की बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। पुलिस को कई बार शिकायत दी गई लेकिन पुलिस गहरी नींद सोई हुई है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग भी की थी।
ड्राइवरों ने बताया कि जिस युवक को पकड़ा गया है, वो पहले भी कई बार रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा जा चुका है। हर बार थाना डिवीजन आठ की पुलिस के हवाले किया गया लेकिन हर बार पुलिस ने बिना कार्रवाई किए हुए इसे छोड़ दिया था। पकड़े गए युवक के साथ और भी कई साथी हैं जो ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ दिन पहले ऐसा एक मामला आ चुका है। बस्तियात में हुई एक घटना में तो आरोपित की मौत तक हो चुकी है। पंजाबी बाग में जलती लकड़ी से आरोपित को गोदा गया था। पंजाबी बाग में लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में युवक को काबू किया और जलती लकड़ी से दागा। इलाके के ही रहने वाले कुछ युवकों ने एक व्यक्ति पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी खूब धुनाई की।


