जालंधर में क्लीनिक से 40 हजार की लूट:एक्टिवा पर सवार होकर आया युवक

0

World wide city live :  पंजाब के जालंधर में नीला महल के कूचा शेख प्यारा के निजी क्लीनिक के गल्ले से युवक 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। युवक एक्टिवा पर सवार होकर वहां पहुंचा था। युवक ने पेंचकस की मदद से गल्ले को खोला। क्लीनिक पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने लुटेरे का पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गया।

जिस वक्त क्लिनिक में लूट की वारदात हुई, उस वक्त डॉक्टर शशि भूषण खाना खाने के लिए गए हुए थे। एक्टिवा सवार ने पहले रेकी की, उसके बाद वह क्लीनिक में बड़े आराम से घुस गया। कोई उसकी शक्ल न देख सके इसलिए उसने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसने क्लिनिक में मौजूद महिला कर्मचारी को धमकाया और उसके बाद गल्ले से पैसे निकालकर माई हीरां गेट की तरफ भाग गया।

फीस के लिए रखे थे गल्ले में 40 हजार

लुटेरे ने जो क्लीनिक से पैसे चुराए, वे पैसे स्कूल फीस के लिए रखे हुए थे। डॉक्टर ने बच्चों की फीस भरनी थी। महिला कर्मचारी ने तुरंत प्रभाव से लूट की सूचना 100 नंबर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरे का सुराग नहीं लग पाया।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here