World wide City Live, जालंधर : केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से केबल नेटवर्क को आधार बनाकर जालंधर में तीन विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी बीते सात घंटे से लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों (जिनमें इनकम टैक्स एवं एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के शामिल होने की अपुष्ट सूचना है) की टीमों की तरफ से सुबह पांच बजे छापेमारी शुरू की गई थी।
फोकल प्वाइंट स्थित औद्योगिक संस्थान, लाजपत नगर स्थित आवास और माडल टाउन रोड पर स्थित प्रतिष्ठान एजेंसियों के निशाने पर थे। जिन 3 लोगों के संस्थानों के ऊपर दबिश दी गई है, उनमें से कुछ प्रमुख उद्योगपति और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भी बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी केंद्रीय एजेंसी की तरफ से छापेमारी की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जिन संस्थानों पर दबिश दी गई है, वहां पर किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
आप नेताओं एवं प्रमुख उद्योगपति किशन स्थानों पर छापेमारी की सूचना से महानगर में हड़कंप मचा हुआ है और उपरोक्त तीनों लोगों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। जिन टीमों की तरफ से जालंधर में छापेमारी की गई हैं, उनमें श्रीनगर, उत्तरकाशी, अमृतसर एवं लुधियाना के अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल छापेमारी जारी है और उपरोक्त संस्थानों के आसपास कुछ लोग खड़े हुए देखे जा रहे हैं।


