World wide City Live, जालंधर (आँचल) : पठानकोट हाईवे पर स्थित गांव कानपुर के पास कूड़े के ढेर पर पड़ी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसका पता तब चला जब सुबह लोग सैर कर रहे थे। उन्होंने देखा कि कूड़े के ढेर पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना मकसूदा की पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में मरे साइकिल सवार को अस्पताल भेजने की बजाए वाहन चालक ने 2 किलोमीटर आगे कूड़े के ढेर पर ले जाकर फेंक दिया।


