जालंधर में आज क्रिसमस को लेकर शोभायात्रा:पुलिस ने रूट किए डायवर्ट

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : पंजाब के जालंधर शहर से नकोदर या अन्य स्थानों की तरफ जाने वालों वाहनों के आज रूट डायवर्ट होंगे। शहर में क्रिश्चियन भाईचारा क्रिसमस को लेकर शोभायात्रा निकालेगा। यह शोभायात्रा टीवी टावर के पास खांबड़ा में स्थित मुख्य चर्च “चर्च ऑफ शाइन एंड वडर्स” से शुरू होकर शहर के हर चौक से गुजरेगी।

क्रिश्चियन भाईचारे द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच खांबड़ा स्थित मुख्य चर्च “चर्च ऑफ शाइन एंड वडर्स” से शुरू होगी और इसके बाद जीटी रोड से वडाला चौक, रविदास चौक, अड्डा भार्गव कैंप, नकोदर चौक (अंबेडकर चौक), लवली स्वीट्स वाले रोड से भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), कंपनी बाग चौक (श्री राम चौक), लव-कुश चौक से वाया फगवाड़ा गेट मार्केट, भगत सिंह चौक पर पहुंचेगी। भगत सिंह चौक से खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट और भगवान वाल्मीकि गेट से होते हुए पटेल चौक पर जाकर संपन्न होगी।

सुबह 10 बजे डायवर्ट कर दिए जाएंगे रूट

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शोभायात्रा को लेकर सुबह 10 बजे से शहर के सभी रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे। नकोदर से जालंधर की तरफ आने वाले छोटे वाहनों के लिए रूट प्रतापपुरा से सिटी इंस्टीट्यूट और वहां से क्यूरो माल, समरा चौक वाला तय किया गया है।

नकोदर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के लिए नकोदर पुली से जंडियाला-जमशेर होते हुए मैकडोनल्ड से वाया रामामंडी-पीएपी वाला रूट तय किया गया है। इसी तरह जालंधर शहर से नकोदर जाने वालों को भी पीएपी-हवेली अंडरपास से वाया जमशेर-जंडियाला वाला रूट तय किया गया है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here