जालंधर के मोनिका टावर में पकड़ा हुक्का बार:पांच हुक्के किए मौके से जब्त

0

World wide city live : पंजाब के जालंधर में शहरी पुलिस के सीआईए स्टाफ ने छापेमारी की है। सीआईए स्टाफ ने मिलाप चौक (लव-कुश चौक) के पास मोनिका टावर में लावा लॉन्ज नामक एक रेस्तरां में दबिश दी। सीआईए स्टाफ ने रेस्तरां में सरेआम अवैध तरीके से हुक्का पिलाते और पीते हुए लोगों को पकड़ा है।

रेस्तरां के मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मौके से 5 हुक्के पकड़े हैं।

पहले भी हुई थी रेड, लेकिन पुलिस आने से पहले भाग गए थे

जिस रेस्तरां पर आज सीआईए स्टाफ ने दबिश दी है उस पर कुछ दिन पहले पुलिस ने भी दबिश दी थी। पुलिस को रेस्तरां में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस सूचना मिलने के बाद जैसे ही मोनिका टावर में पहुंची तो रेस्तरां के मालिक शटर पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई थी।

मुखबिर की सूचना पर मारा सीआईए ने छापा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार अपने स्टाफ के साथ रोजाना की तरह मिलाप चौक के पास गश्त पर थे। इसी दौरान सीआईए प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मिलाप चौक के पास ही मोनिका टावर में लावा रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाई जा रही है।

मुखबिर ने यह भी कहा कि यदि अभी तुरंत छापेमारी की जाए तो लोगों को वहां पर हुक्का पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा जा सकता है। सीआईए स्टाफ ने तुरंत मोनिका टावर में जाकर रेस्टोरेंट में दबिश दी। वहां पर छह-सात लड़के हुक्का पी रहे थे। जबकि रेस्टोरेंट का मालिक रविंदर निवासी अवतार नगर भी मौके पर मौजूद था।

पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाने और युवकों को तंबाकू का सेवन करवाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और तंबाकूनोशी अधिनियम की धारा 4ए और 21 के तहत मामला दर्ज किया है।

इसमें रेस्टोरेंट मालिक रविंदर निवासी न्यू अवतार नगर, हनी नैयर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी काजी मोहल्ला, मनदीप निवासी हरगोबिंदपुरी, कुनाल निवासी संतोखपुरा, साहिल, दमन दोनों निवासी पक्का बाग, अभिषेक, रोहित दोनों निवासी नवीं आबादी जल्लोवाल, जालंधर को केस में नामजद किया है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here