जालंधर के मंसूरपुर गुरुघर में बेअदबी:गल्ला तोड़ने की कोशिश, तंबाकू खाकर थूका

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : पंजाब में जालंधर के फिल्लौर के तहत आते गांव मंसूरपुर में बेअदबी का मामला सामने आया है। यहां बेअदबी अराजक तत्वों ने गांव मंसूरपुर स्थित गुरु सिंह सभा गुरुघर के भीतर घुस कर की है। अराजक तत्वों ने गुरुघर में घुसकर जहां गल्ला तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की। वहीं पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का जहां पर प्रकाश होता है उस स्थान के पास तंबाकू खाकर थूका भी है। बेअदबी की इस घटना को लेकर सिख संगत में भारी रोष व्याप्त है।

माहौल खराब करने की कोशिश

गुरुघर में बेअदबी करके पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। सिख संगत का कहना है कि यह सब जानबूझकर लोगों की आस्था को चोट पहुंचा कर उन्हें भड़काने के इरादे से किया गया है। गुरुघर में घुसे अराजक तत्व बाहरी राज्यों के प्रतीत होते हैं। वही तंबाकू खाकर ऐसी घटिया निंदनीय घटना को अंजाम दे सकते हैं। सिख संगत का यह भी कहना है कि यह सब किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। साजिशन षड्यंत्र रचकर ऐसी बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया है।

गांव मंसूरपुर के गुरुघर में हुई इस बेअदबी की घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। भुलत्थ के विधायक सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करके इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है बहुत दुखद मन से बेअदबी की इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें नास्तिक कट्टरपंथियों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जिस स्थान पर सुशोभित होते हैं वहां पर तंबाकू खाकर थूका है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को पकड़वाएं, अन्यथा 2015 में हुई बेअदबी की यादें ताजा हो सकती हैं।

जालंधर के गांव मंसूरपुर में हुई बेअदबी की घटना को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी कड़ी निंदा की है। SGPC के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा है कि जालंधर के मंसूरपुर गुरुघर में हुई बेअदबी की घटना झिंझोड़ने वाली है। SGPC इसकी सख्त निंदा करती है। इसके पीछे कौन लोग हैं सरकार पकड़े गए दोषी से सख्ती के साथ पूछताछ कर इसका पता लगाए।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here