जालंधर के भोगपुर से 5 गैंगस्टर गिरफ्तार, 3 को खेतों से किया काबू

0

World wide City Live, भोगपुर (आँचल) : जालंधर में सुबह 5 बजे दिल्ली पुलिस की ओर से भोगपुर के गांव चक्क जंडू में रेड की गई है। पुलिस को यहां पर गैंगस्टरों के छिपे होने की सूचना थी। पुलिस ने गांव में पेट्रोल पंप में बंद पड़ी कोठी में से दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं तीन अन्य गैंगस्टरों को खेतों में से काबू किया है। पुलिस का यह आपरेशन 7 घंटे तक चला। वहीं पुलिस को सूचना थी कि खेतों में तीन से चार गैंगस्टर छिपे हैं, लेकिन खेतों में 3 गैंगस्टर ही छिपे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को इनके कब्जे से आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों में सुरिंदर सिंह मिलियां, संदीप सिंह उर्फ साबी धीरपुर, मनप्रीत कानूपुर काले अमृतसर व लवप्रीत सिंह धनपुर काले अमृतसर के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के भोगपुर में गांव चक्क जंडू में गैंगस्टर छिपे हुए हैं। उनके पास काफी मात्रा में हथियार भी हैं। दिल्ली पुलिस ने जालंधर की पुलिस के साथ मिलकर सुबह 5 बजे रेड की। पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया।

पहले दो गैंगस्टरों को पेट्रोल पंप पर बंद पड़ी कोठी से गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस को आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। वहीं उन्हें सूचना मिली थी कि यहां से भाग कर 3 से 4 गैंगस्टर खेतों में भी छिपे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही खेतों को चारों ओर से घेर लिया व गांव के भी चारों और पुलिस फोर्स लगा दी। 7 घंटे के आपरेशन के बाद पुलिस ने खेतों में से भी 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने खेतों में से गैंगस्टरों की तलाश के लिए ड्रोन की भी सहायता ली।

दिल्ली पुलिस ने जालंधर पुलिस की मदद से दो गैंगस्टर कोठी से गिरफ्तार किए हैं। दोनों के पास से हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने 3 और गैंगस्टरों को खेतों से काबू किया है। हालांकि दोनों तरफ से किसी ने भी फायरिंग नहीं की। गैंगस्टर अमृतसर के रहने वाले हैं और दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देकर आए हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here