World wide city live, जालंधर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जोकि 15 जनवरी को जालंधर पहुंच रही है, शहर के परागपुर, वाया रामा मंडी चौक, पी.ए.पी. चौक, बी.एस.एफ. चौक, लाडोवाली रोड, अलास्का चौक, मदन फ्लोर मिल चौक, रेलवे स्टेशन रोड, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक, दोआबा चौक, पठानकोट चौक, रेरू अड्डा चौक जालंधर से पठानकोट रोड से होते हुए निकलेगी, जिसे लेकर शहर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए हैं और वाहनों की आवाजाही के लिए रूट प्लान भी जारी कर दिए गए हैं। शहर में निकलने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता व वर्करों के साथ-साथ आम लोगों की शमूलियत रहेगी।


