World wide city live : परागपुर हाईवे पर मछलियों से भरी जीप पलट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार जीप चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा है। जिससे जीप बड़ी तेजी से थी कि वह अपना अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई।गनीमत यह रही कि हादसे में जीप चालक बाल-बाल बच गया।
मौके पर मजूदा लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद जीप से बाहर निकाला।लेकिन इस हादसे में हाईवे पर मछलियां बिखर गई। जिससे चालक का काफी नुकसान हुआ है।


