World wide city live, जालंधर (आंचल) : नए साल की शुरुआत भी गहरी धुंध और शीत लहर से हुई और गहरी धुंध पड़नी शुरू हो गई जिससे बिजीबिलिटी जीरो हो गई ।
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी का महीना पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी ठंडा रहेगा और आने वाले 5 दिनों में गहरी धुंध पड़ेगी। तापमान में हर रोज हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले साल जनवरी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान शाम के समय 18 डिग्री के करीब रहा था।इस साल गहरी धुंध और शीत लहर के कारण 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।


