छपरा में जहरीली शराब से हर घंटे मौत:अब तक 30 ने दम तोड़ा

0

World wide City Live : सारण में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है। अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है। 22 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, तो वहीं 5 लोगों मौत की मंगलवार देर रात हुई थी। ग्रामीणों की माने तो संदिग्ध स्थिति में अन्य 3 लोगों की भी मौत हुई है, जिनका पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है। पुलिस ने मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग कौन हैं, पुलिस ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पिए थे।

सभी लोग 1 किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं। डोयला इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनती और बिकती है। प्रशासन की ओर से शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया।

जहरीली शराब से मौत पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का अजीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी कानून बनते थे, तब भी कानून टूटता था। अंग्रेजों ने भी कानून बनाया, लेकिन इसके बाद भी रेप और हत्या हो रही है ना। शराबबंदी भी वैसे ही है। शराब बिक रही है तो पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। शराब से मौत तो दूसरे राज्यों में भी हो रही है।

परिवार ने बताया कि सभी ने शराब पी थी। जैसे ही घर लौटे तो कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी। अचानक से तेज बुखार चढ़ गया। उल्टियां होने लगीं। पेट दर्द की शिकायत होने लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान ही मंगलवार को 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी की इलाज के दौरान मौत हुई है।

परिजनों का रो रो बुरा हाल

इन लोगों की हुई है मौत

1. विचेन्द्र राय पिता नर्सिंग राय ( डोइएला) 2. हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त) 3. रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख ) 4. अमित रंजन पिता दीजेंद्र सिन्हा ( डोइला ) 5. संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइएला ) 6. कुणाल सिंह पिता यदु सिंह ( मशरख ) 7. मुकेश शर्मा पिता बच्चा शर्मा 8. मंगल राय पिता गुलराज राय, मशरख 9. अजय गिरी 35 पिता सूरज गिरी 10. भरत राम (28वर्ष) पिता मोहन राम 11. मनोज राम पिता लालबाबू राम 12.मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक 13.नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक 14.रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक 15.चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक 16.विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा 17.गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरख 18.ललन राम (55), पिता करीमन राम, मशरख 19.प्रेमचंद साह, पिता मुनिलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर 20.दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर, महुली इसुआपुर 21.सीताराम राय (50वर्ष) पिता- सिपाही राय, बहरौली, मशरख 22. विश्वकर्मा पटेल पिता श्रीनाथ पटेल बस स्टैंड, मशरख 23. जय प्रकाश सिंह पिता शशिभूषण सिंह गोपालबाड़ी मशरख 24. सुरेन साह, पिता जतन साह, घोघिया,मशरक, 25. जतन साह, कृपाल साह, घोघिया, मशरक 26. दशरथ महतो, पिता केसर महतो महुली, इसुआपुर 27. बिक्रम राज, खरौनी, मढ़ौरा

परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों की मौत से पूर्व अल्कोहल के प्रभाव का लक्षण देखा गया। मौत का आंकड़ा छिपाने के लिए प्रशासन द्वारा दबाव की बात भी सामने आ रही है।मौत के बाद परिजनों पर प्रशासनिक दबाव बनाकर आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिससे मृतकों के पोस्टमॉर्टम नही हो सका।

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने अमनोर थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप
शराब से मौत के मामले पर प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बतया कि स्थानीय स्तर पर नीतीश कुमार का शराबबंदी पूर्ण रूप से असफल है। प्रशासनिक अधिकारी की मिली भगत से खुलेआम शराब का कारोबार हो रहा है और शराब माफिया फलफूल रहे हैं। अमनोर थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। थाना प्रभारी को दोषी मानते हुए 302 का मुकदमा चलना चाहिए।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here