World wide City Live, जालंधर (आँचल) : महानगर में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोर बिना किसी डर से खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। नया मामला भगत सिंह चौक से सामने आया है। जहां चोरों ने पुलिस नाके से कुछ ही दूरी पर 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया और घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। चोरो ने Jalandhar pipe, Valaiti ram, Chamunda sale corporation और Ply inn दुकान को निशाना बनाया है।
जालंधर पाइप फिटिंग के मालिक मोंटू मकक्ड़ निवासी जीटीबी नगर ने बताया कि आज सुबह जब रोजाना की दुकान खोलने आए तो पता चला उनकी मार्किट में चोरो ने 3 दुकानों से सामान लेकर फरारा हो गए। इसी दौरान जब उन्होंने अपनी दुकान खोलकर देखी तो सामान बिखरा पड़ा था। उनकी दुकान से भी चोर सामान लेकर फरार हो गए है।
मोंटू ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि दो चोर रात को 3 बजे के करीब उनकी मार्किट में आए थे। चोरो के मुंह ढके हुए थे। इस दौरान चोरो ने चार दुकानों को निशाना बनाकर सामान लेकर फरार हो गए। मोंटू ने बताया कि मुंह ढका हुआ होने के कारण चोरो की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर थाना 3 की पुलिस को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है, ताकि चोरो के बारे में पता चल सके।
चोरो ने नाके से कुछ कदम दूरी पर दिया वारदात को अंजाम
चोरो ने जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया है। वहां से कुछ दूरी पर पुलिस का नाका लगा रहता है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी फगवाड़ा गेट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। तब भी मार्किट के सदस्यों ने पुलिस से मांग की थी कि उनके इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। लेकिन देर रात एक बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए है।


