गैंगस्टरों के तीन गुर्गे प्रोडक्शन वारंट पर, डागर, संपत्त नेहरा और गोल्डी बराड़ के हैं नजदीकी

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : नकोदर में टिम्मी चावला हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़, संपत्त नेहरा व मोनू डागर के नजदीकी तीन बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इनके नाम मोनू डागर, जैसी मोहम्मद, कंवलप्रीत सैम हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है यह तौर तरीका पेशेवर अपराधियों का होता है।

पेशेवर अपराधी व शूटर वर्दीधारी मुलाजिमों पर भी गोली चलाकर आसानी से निकल जाते हैं। एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया का कहना है कि पुलिस ने करीब एक दर्जन ऐसे लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जो जेल से छूटकर आए थे या जमानत पर चल रहे थे।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस को गांव निझ्झरां तक पहुंचा दिया है। अब इससे आगे का रास्ता तलाशा जा रहा है कि दो बाइक सवार गैंगस्टर आगे किस तरफ फरार हुए हैं।

पुलिस टिम्मी चावला की निजी रंजिश या व्यापारिक लेनदेन को भी खंगाल रही है। जिक्रयोग है कि दो दिन पहले नकोदर के कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला व उसके गनमैन मनदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here