World wide City Live, जालंधर (आँचल) : पंजाब के जालंधर शहर में अराजक तत्वों पर नकेल डालने का दंभ भरने वाली पुलिस आपस ही उलझती हुई नजर आई। शहर के सबसे बड़े चौक गुरु नानक मिशन चौक पर खाकी पहले दो पुलिस वालों में आपस में झगडा हो गया। इतने में ही एक पगड़ीधारी पुलिस कर्मचारी अपने मातहत कर्मचारी की डंडे से पिटाई कर डालता है।
पुलिस वाले को डंडे मारने वाले पीसीआर के एएसआई तरलोचन सिंह ने बताया कि उन्हें गुरु नानक मिशन चौक पेट्रोल पंप से फोन आया कि वहां पर कोई पुलिस मुलाजिम गालियां निकाल रहा है। वह तुंरत वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस मुलाजिम को समझाना चाहा तो उसने उन्हें भी गालियां निकालनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मचारी ने शराब पी रखी थी। इसके बाद उसने उनकी वर्दी फाड़ डाली और उन्हें मुक्के भी मारे। जब वह बदसलूकी से बाज नहीं आया तो उन्होंने उसे डंडे मारे।
एएसआई तरलोचन सिंह और उनके सहयोगी ने कहा कि जिस पुलिस पुलिस थाना डिवीजन नंबर चार के कर्मचारी ने शराब पी रखी थी उसने उन्हें स्टार और वर्दी उतरवाने की धमकियां दी। उन्होंने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि सिर्फ अधिकारियों को बताया कि वह उनके साथ बदसलूकी कर रहा है। लेकिन उसने अपने आप को बचाने के लिए उनके खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी।
शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मचारी गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर हवा भरवाने के लिए गया था। लेकिन वहां पर पंप के कर्मचारी ने हवा ना होने की बात कही। इस पर पुलिस वाला चिढ़ गया और गालियां निकालने लगा। इस पर पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी कंट्रोल रूम पर शिकायत कर दी। शिकायत मिलते ही पीसीआर-4 की टीम वहां पर पहुंच गई और पुलिस वाला उनके साथ भी उलझ गया।


