गहरी धुंध छाएगी, हवा में नमी 67 फीसदी रहेगी

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : जिले में सोमवार पहला दिन रहा, जब धुंध के कारण विजिबिलिटी शून्य रही है। सुबह 8:30 बजे तक ऐसे हालात बने रहे। इसके बाद कुछ सुधार हुआ, लेकिन तब भी विजिबिलिटी 50 मीटर ही थी। ऐसे में मौसम विभाग ने 20 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ है कि मौसम कभी भी गंभीर रूप ले सकता है। दिन में टेंपरेचर 18.7 डिग्री रहा है, जोकि दिसंबर में पहली बार था। सेहत को लेकर भी ये मौसम चुनौतिपूर्ण है।

हवा में नमी सिर्फ 67 फीसदी है। जब तक ये 100 फीसदी नहीं हो जाती है, तब तक ओस सीमित रहेगी। इससे सूखी ठंड का असर भी जारी रहेगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिसंबर के 19 दिन सूखी ठंड में निकल गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन खूब धुंध रहेगी, जिसमें सुबह यात्रा को लेकर सजग रहना होगा। हवा में प्रदूषण 272 पर पहुंच गया है, जोकि अब तक का सबसे अधिक है।

इनडोर कसरत करें, सुबह साइकलिंग ठीक नहीं

रविवार की रात न्यूनतम पारा 5.8 डिग्री रहा, जबकि सुबह 9 बजे जब लोग काम के लिए घर से निकले तो टेंपरेचर केवल 12 डिग्री था। धुंध का असर सुबह 11 बजे तक रहा। मौसम केंद्र के अनुसार 20 दिसंबर को सघन धुंध रहेगी। सारा दिन शीतलहर चलेगी, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। इसके चलते हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन के अनुसार प्रति घनमीटर हवा में 260 फीसदी से ऊपर प्रदूषण उच्चतम स्तर पर रिकॉर्ड हुआ है।

सीनियर फिजिशियन डॉ. सतीश शर्मा का कहना है कि सुबह व शाम को सैर करने वालों के लिए ऐसा मौसम खतरनाक हो सकता है। जो लोग खुले में योग करने पार्क आते हैं और सड़कों के किनारे सैर करते हैं, अब उन्हें इनडोर कसरत करनी चाहिए। शाम को धुंध का असर शुरू होने से पहले सैर करें। ऐसे मौसम में बुजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ जाते हैं। अभी क्लीनिक में आने वाले 10 में से 8 लोग खांसी, जुकाम, सिरदर्द व बुखार के शिकार हैं। ये प्रदूषण का ही असर है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here