World wide city live : थाना न:1 की पुलिस ने नकली खिलौना लाइटर गन दिखाकर लोगों से लूट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई नरेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गुरु नानक नगर, नागरा के पास एक दुकानदार को नकली गन दिखाकर उससे 10 हजार रुपए की नकदी और एक मोबाइल फोन लूटा था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी का मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवप्रीत सिंह उर्फ नव पुत्र ओंकार सिंह निवासी गुरु नानक नगर, सौरव पुत्र महिंदर पाल निवासी रेलवे फाटक गांव नागरा और गौतम गिल उर्फ चेरी पुत्र महिंदर पाल निवासी गुरु नानक नगर के रूप में हुई है।


