World wide City Live, जालंधर (आँचल) : पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा के सुधार और विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए वादे किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से स्कूलों में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने के लिए प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने की योजना भी बनाई है, ताकि वे ट्रेनिंग के बाद स्टूडेंट्स को बेहतरीन शिक्षा दे सकें।
प्रिंसिपलों के पद खाली:पंजाब में प्रिंसिपल के 549 पद खाली, 189 टीचर्स प्रमोट कर बनाए गए थे प्रिंसिपल; 1 महीने बाद भी पोस्टिंग आॅर्डर का इंतजार
जालंधर4 घंटे पहलेलेखक: भारती शर्मा
सरकार की ओर से अच्छी शिक्षा देने का किया जा रहा दावा, कई प्रिंसिपलों को दो-दो स्कूलों का चार्ज – Dainik Bhaskar
सरकार की ओर से अच्छी शिक्षा देने का किया जा रहा दावा, कई प्रिंसिपलों को दो-दो स्कूलों का चार्ज
पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा के सुधार और विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए वादे किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से स्कूलों में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने के लिए प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने की योजना भी बनाई है, ताकि वे ट्रेनिंग के बाद स्टूडेंट्स को बेहतरीन शिक्षा दे सकें।
लेकिन राज्य के कई स्कूलों में लंबे समय से प्रिंसिपलों के पद खाली हैं, जबकि कई स्कूलों के प्रिंसिपलों को एक साथ दो या उससे ज्यादा स्कूलों का एडिशनल चार्ज दिया हुआ है। सरकार ने पिछले महीने 189 टीचर्स को प्रिंसिपलों के पद पर प्रमोट किया है। इन्हें पोस्टिंग का इंतजार है।
पुराने स्कूलों में पहले वाला काम ही संभाल रहे
नवंबर में विभागीय तरक्की कमेटी की मीटिंग में स्केल लेवल 21 में पीईएस (ग्रुप-ए) में 189 लेक्चरर, हेड मास्टर, हेड मिस्ट्रेस और वोकेशनल टीचर्स, मास्टर्स को प्रिंसिपल बनाया गया था। 5 दिन में डीईओ को रिपोर्ट करने को कहा था, लेकिन एक माह बाद भी पोस्टिंग ऑर्डर नहीं मिले। इसलिए ये पुराने स्कूलों में काम कर रहे हैं।
जालंधर में 37 पद खाली, कई के पास अतिरिक्त चार्ज
जालंधर में 37 पर खाली हैं। कई प्रिंसिपल्स के पास अतिरिक्त चार्ज हैं। गर्वमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (बस्ती शेख) में प्रिंसिपल का पद खाली है और एडिशनल चार्ज बस्ती दानिशमंदां में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दिया गया है। गवर्नमेंट हाई स्कूल सराही में का चार्ज गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की के प्रिंसिपल को दे रखा है।
ये बड़े अफसरों के अधिकार क्षेत्र में- वरिंदर
स्पेशल सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा- जब टीचर्स प्रमोट होते हैं तो इस बारे में डील करना बड़े अधिकारियों का अधिकार क्षेत्र है।


