उत्तर प्रदेश के आगरा में खनन माफियाओं ने टोल पर दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ते हुए बालू से लदे ट्रैक्टर को निकाल ले गए।
इस दौरान टोलकर्मी लाठी-डंडों से ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रैक्टर की रफ्तार नहीं थमी। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि ”ये है भाजपा और रेत माफ़िया के डबल इंजन की दबंगई! भाजपा सरकार के बैरियर भी उनकी ही तरह दिखावटी हैं।”


