चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी बार IPL चैंपियन बनाने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही हम दो हमारे दो हो जाएंगे. IPL फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी की बेबी बंप वाली तस्वीरें तेजी से वायरल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने साक्षी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है. खबर फैलते ही धोनी के फैंस ने उन्हें बढ़ाई देना शुरू कर दिया है. हालांकि धोनी या साक्षी ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा
I tweeted this in qualifier 1 in the funny way and now Priyanka Raina confirmed that sakshi dhoni is pregnant 👍 #CSKvKKR #Dhoni #SakshiDhoni https://t.co/lMOPeYOV3T
— Uttam Mahamiya (@UMahamiya) October 16, 2021
इस बार आईपीएल में CSK के सभी मैचों में साक्षी अपनी बेटी जीवा के साथ पवेलियन से पति का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहीं इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के ड्रेस पहनकर बेबी बम्प को छिपाने की कोशिश की, लेकिन कैमरों की नजर से खुद को बचा नहीं पाईं.


