World wide City Live, अमृतसर (आंचल) : कुख्यात गैंगस्टर नितिन नाहर को पुलिस कस्टडी से भगाने वाले मलकीत सिंह बाबा, अभिषेक भैया व शिवम ठाकुर उर्फ चिंटू को एंटी गैंगस्टर स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की एक रिवाल्वर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा ए.एस.आई. विनोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा गोइंदवाल जेल से पेशी के लिए अदालत लाए गए कुख्यात अपराधी नितिन नाहर को पुलिस कस्टडी से भगाने के बाद उसे पनाह दी गई और उसकी हर तरह से मदद की गई थी, जिसके बाद नितिन नाहर इन तीनों अपराधियों को भी चकमा देकर भाग निकला।
पुलिस रिमांड के दौरान तीनों से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी और नितिन की भी तलाश चल रही है। नितिन नाहर पर 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें उसे गिरफ्तार कर गोइंदवाल जेल में रखा गया था। पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।


