कानपुर में तीर्थयात्रियों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा, महिलाओं-बच्चों समेत 22 की मौत

0

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 22 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।भीषण सड़क हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है।

तीर्थ से लौट रही थी गाड़ी

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर मौजूद है।

कानपुर हादसा पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर सड़क हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक ट्वीट में बताया गया, पीएम कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हैं। प्रधानमंत्री की संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है।

घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। आर्थिक मदद पर PMO ने कहा, प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का भुगतान किया जाएगा। घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here