World wide City Live : पंजाब में सरकार ने वैटरनरी डॉक्टर्स के पदों की संख्या बढ़ा कर 418 कर दी है। कांग्रेस राज में पशु पालन विभाग में वैटरनरी अधिकारियों के पदों पर कैंची चली थी। अब मान सरकार ने घटाए गए पदों दोगुने कर 418 कर दिया है। सरकार ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब जल्द ही योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की तैयारी है।
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पशु पालन विभाग में वैटरनरी अधिकारियों के 353 पदों को कांग्रेस सरकार ने घटाकर 200 कर दिया था। इससे विभाग का काम प्रभावित हो रहा था। मान सरकार ने इन पदों संबंधी केस पर विचार के बाद इन पदों की संख्या 200 से बढ़ाकर 418 की है। उन्होंने बताया कि इन पदों पर पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
60 और वैटरनरी इंस्पेक्टर होंगे भर्ती
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हाल ही में पशु पालन विभाग में 152 वैटरनरी इंस्पेक्टर (VI) की भर्ती की गई है। यह डॉक्टर अलग-अलग जिलों में तैनात होकर काम कर रहे हैं। इसी प्रकार विभाग द्वारा 60 और वैटरनरी इंस्पेक्टर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने संबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं।
पशु पालन मंत्री ने कहा कि मान सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के विभिन्न विभागों में 21 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां मुहैया करवाई जा चुकी हैं।


