कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग काे धमकी देने वाले अमृतपाल पर लुधियाना में केस, जानिए मामला

0

World wide City Live, पंजाब : इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ बयान देकर लगातार सुर्खियों में चल रहे निहंग सिंह अमृतपाल के खिलाफ लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। यह केस एसीपी डिटेक्टिव सुमित सुद की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम वह अपनी टीम के साथ भाई बाला चौक के पास मौजूद थे।

इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि लुधियाना के एक चैनल पर मोगा के गांव महिरों निवासी अमृतपाल सिंह महिरों ने एक इंटरव्यू दी है। जिसमें पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग की और से किए गए ट्वीट का विरोध करते हुए उसने कहा कि यह लोग तो 32 बाेर और 12 बोर देख कर चिल्लाने लगे हैं। मगर जिन हथियारों को अभी दिखाया नहीं गया है, उन्हें देख लिया तो यह लोग जहर ही खा लेंगे।

एसीपी सुमित सूद ने आगे बताया कि अमृतपाल सिंह ने ऐसा इंटरव्यू देकर पंजाब का माहौल खराब किया है। उसने युवा पीढ़ी को बरगला कर भड़काऊ शब्दाबली का इस्तेमाल करके पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को मारने की धमकी देकर सरेआम हथियारों को प्रमोट किया है। आरोपित ने इंटरव्यू में और भी हथियारों का स्टाक रखने तथा समय आने पर उसे सामने लाने की बात कही है।

डीसीपी इन्वेस्टीगेशन वरिंदर बराड़ ने कहा कि केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। गाैरतलब है कि राजा वड़िंग से पहले लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी अमृतपाल पर निशाना साध चुके हैं। बिट्टू का आराेप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले में नाकाम साबित हुई है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here