करतारपुर के AAP विधायक के घर का घेराव

0

World wide city live : जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा गिराए गए लोगों के घरों का मुद्दा सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है। जैसे-जैसे लोकसभा उपचुनाव और नगर निगम चुनाव नजदीक आ रहे हैं मुद्दा गर्म होना शुरू हो गया है। आज इसी को लेकर किसान संगठन और लतीफपुरा वासी करतारपुर से सत्ताधारी दल के विधायक बलकार सिंह का घर घेरेंगे।

किसान सगंठन और कुछ समाज सेवी संस्थाओं के नेता-कार्यकर्ता विधायक बलकार सिंह के घर के बाहर धरना लगाएंगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। इससे पहले किसान संगठनों ने जालंधर वेस्ट के आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल का घर घेरने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक दिया था।

लगातार जारी है अनशन

लतीफपुरा में घर गिराए जाने के विरोध में क्रमिक अनशन लगातार जारी है। लतीफपुरा में लोग लगातार क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं और बीच-बीच मे प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि उन्हें सवा सौ दिन से ज्यादा प्रदर्शन करते हुए हो गया है, लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी समस्या का हल नहीं निकाला है।

लोगों का कहना है कि वह आजादी के बाद पाकिस्तान से उजड़ कर लतीफपुरा में ही बसे थे और यहां से वह कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें दोबारा घर लतीफपुरा में ही बनाकर दे। पिछले दिनों कुछ लोगों पर बनाए गए केसों को लेकर भी लतीफपुरा वासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि सरकार झूठे केस बनाकर उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here