कमरे में सो रहे परिवार पर गिरी छत, पिता की मौत; मां-बेटा गंभीर

0

World wide City Live, बटाला (आँचल) : बटाला के उमरपुरा इलाके में एक घर की कच्ची छत गिरने से परिवार के मुखिया की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अमृतसर भेजा गया है। सोमवार रात परिवार के चार सदस्य एक ही कमरे में सोए है थे।

रात करीब दो बजे मां सुनीता 45 वर्षीय को लगा कि छत गिरने वाली है तो उसने अपनी छोटी बेटी प्राची 11 वर्षीय को पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाने भेज दिया। जैसे ही प्राची पड़ोसियों के घर का दरवाजा खटखटाने लगी तो कमरे की छत जोरदार आवाज के साथ गिर गई। जब तक पड़ोसी और मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तो छत कमरे में सोए परिवारिक सदस्यों पर गिर चुकी थी।

लोगों ने बड़ी मुशकत के साथ मलबा हटा कर उसमें से मां सुनीता और बेटे जतिन 14 वर्षीय लड़के को गंभीर हालत में निकाल कर अस्पताल भेजा। लेकिन जब तक प्राची के पिता डिंपल उर्फ लाड्डा 50 वर्षीय को लोगों ने मलबे से निकला तब तक दबने से उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाए घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here