World wide City Live : कनाडा में भारतीयों पर लगातार हमले हो रहे हैं. कनाडा के सरी में 40 साल की सिख महिला की उसके घर में घुसकर चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी गई. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार (7 दिसंबर) रात 9.30 बजे चाकू से किए गए हमलों की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला गंभीर हालत में थी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहले इस मामले में महिला हरप्रीत कौर के 40 वर्षीय पति को हत्या के संदेह के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पूछताछ् पुलिस ने अपील की है इस मामले से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी किसी के पास हो तो पुलिस को बताया जाए.


