एलआईसी के रिटायर्ड अफसर से 7 लाख की ठगी, पढ़े पूरी खबर

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : गुजराल नगर में रहते एलआईसी के रिटायर्ड अफसर हरमिंदर सिंह की शिकायत पर थाना-4 में दिलकुशा मार्केट स्थित निज्जर इंटरनेशनल के परजिंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,420 व पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की धारा 13 के तहत केस दर्ज किया गया है। सीपी को दी शिकायत में गुजराल नगर में रहते एलआईसी के रिटायर्ड अफसर हरमिंदर सिंह ने कहा-उसका बेटा जसमीत सिंह स्याल कनाडा जाना चाहता था।

इस लिए करीब तीस साल से परिचित परजिंदर सिंह से उसने बात की तो उसने कहा-वह खुद ट्रैवल एजेंट है और बहुत से लोग बड़े आराम से विदेश भेजे है। बेटे को कनाडा भेजने का सौदा 28 लाख में तय हो गया था। एडवांस में 3.36 लाख रुपए दिलकुशा मार्केट स्थित एजेंट के दफ्तर में दिए और फिर दूसरी बार बीते साल 5 मई को 3.64 लाख रुपए देकर आया था। उसे कहा गया कि तीन महीने के अंदर उसके बेटे को कनाडा भेज देगा। गांरटी के तौर पर परजिंदर ने शिकायककर्ता को 7 लाख का चेक तक दिया था। शिकायककर्ता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को कनाडा नहीं भेजा गया। इस बीच उसे पता चला कि आरोपी खुद कनाडा चला गया और उसका फोन तक उठाना बंद कर दिया। हरमिंदर सिंह का आरोप है कि उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here