एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिलीज हुआ गाना

0

World wide city live : चार महीनों के लंबे सफर के बाद आखिरकार बिग बॉस 16 को अपना विनर मिल गया। वहीं, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी का जान का पहला गाना भी जारी कर दिया गया है।

टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को अपना विनर मिल चुका है। बीते दिन शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। जहां, रैपर एमसी स्टैन को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया। वहीं, शिव ठाकरे पहले और प्रियंका चाहर चौधरी दूसरी रनर-अप बनी। स्टैन के जीतने से उनके फैंस जितना खुश हैं, उतना ही प्रियंका के फैंस उनके हारने से निराश हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार प्रियंका सबसे आगे चल रही थीं। अब एक्ट्रेस ने अपनी हार पर रिएक्ट किया है।

एमसी स्टैन की जीत पर बोली प्रियंका

प्रियंका चाहर चौधरी, बिग बॉस 16 को लेकर बेहद गंभीर थीं। एक्ट्रेस शो के पहले दिन से ही अपना 100 प्रतिशत दे रही थीं और जीतने की मजबूत दावेदारी रखती थीं। हालांकि, वो फिनाले में आकर भी ट्रॉफी हासिल न कर सकीं। अब एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 के विनर को लेकर रिएक्ट किया है।

शिव और स्टैन में कौन बेहतर

बिग बॉस 16 की सेकेंड रनरअप रहीं प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा कि एमसी स्टैन से ज्यादा इस शो को जीतने के लायक शिव ठाकरे थे। उन्होंने कहा कि शिव, बिग बॉस के गेम को लेकर शुरुआत से सीरियल थे। दिल्ली टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा, “मुझे शिव से ज्यादा स्टैन पसंद हैं, लेकिन मुझे शिव डिजर्विंग लगता है। उसने गेम को अपना 102 प्रतिशत दिया। वो शो के पहले दिन से ही गेम से जुड़ा हुआ था।”

स्टैन के लिए खुश हैं प्रियंका

प्रियंका ने बातचीत में आगे कहा कि वो स्टैन के लिए खुश हैं, भले ही उन्होंने शो को सीरियस नहीं लिया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं स्टैन के लिए बहुत खुश हूं, वो शो को हल्के में ले रहा था पर जीत गया क्योंकि वो बहुत रियल है। वो बहुत अच्छा इंसान हैं और मैं उसके लिए खुश हूं।”

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here