World wide City Live, जालंधर (आंचल) : मॉडल टाऊन नजदीक लतीफपुरा में कई दशकों से बने कब्जे को खाली कराने के लिए इंप्रूवमैंट ट्रस्ट ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में ट्रस्ट के इंजीनियरिंग और बिल्डिंग ब्रांच की टीम की मौजूदगी में इलाके में मुनादी कराई गई। कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार निगम यह कार्रवाई कर रहा है। वहीं, कार्रवाई को लेकर पूरे दिन ट्रस्ट दफ्तर में गहमा-गहमी बनी रही और ईओ राजेश चौधरी, एसई राकेश गर्ग और चेयरमैन प्रो. जगतार संघेरा डीसी और पुलिस कमिश्नर से तालमेल करते रहे।


